Base
Name
Mahesh Naudiyal

Vibrant, Spiritual & Nature Loving
Mahesh Naudiyal
मेरा जन्म ऋषिकेश (उत्तराखंड) में हुआ और वर्तमान में मैं रोज़गार के लिए फ़रीदाबाद में Whrilpool कम्पनी में कार्यरत होने के कारण हरियाणा में रह रहा हूं। मेरा पैतृक गांव पौड़ी गढ़वाल जिले की पट्टी पेडुलस्यूं का आली गांव है, जहां से मेरी जड़ें जुड़ी हैं।
उत्तराखंड से गहरे लगाव के कारण मैं समाज एवं पर्यावरण से जुड़े होने के कारण सामाजिक संस्था उत्तरांचल मैत्री संघ (रजि.) सेक्टर 55 फरीदाबाद की गतिविधियों के साथ-साथ हिमालयी क्षेत्र के सतत विकास के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं।
इसी उद्देश्य से मैं “Alternative Development of Himalayan Region (ADHR)” नामक गैर-लाभकारी संस्था से जुड़ा हूं, जो गांवों में पलायन रोकने, पारंपरिक कृषि को बढ़ावा देने, युवाओं को रोजगार से जोड़ने और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण पर काम कर रही है।
मेरा सपना है कि हिमालयी गांव फिर से जीवन से भरपूर हों और आने वाली पीढ़ियां अपनी संस्कृति और प्रकृति पर गर्व कर सकें।